सोमवार, 10 मई 2010

एक भटकता हुआ आत्म- चिंतन

याद नहीं पहली बार कब अपने भीतर से ढिशुम-ढ़िशुम की आवाज़ आई कि तब से लड़ाई कभी थमी नहीं। रोज सोने से पहले खुद को बटोर कर अपने मन के कूड़ेदान में डाल देता हूं और मन खोल कर बैठ जाना तो हर सुबह की चाय जैसी आदत हो गई है। लगता है मेरे हंसते-खेलते बाहर के भीतर कोई है जो समाधि में है, जब से मैं जगा हूं। या फिर कोई जगा हुआ मेरी समाधि में है जिसका मेरी दुनिया से कोई लेना- देना नहीं। सच कहता हूं तो अपने ही सामने एक बहुत बड़ा झूठ लगता हूं। झूठ बोलता हूं तो समाधि वाली दो आंखें खट से अचानक खुल जाती है। कभी शीशे में भी मैं ‘मैं’ नहीं एक भटकता हुआ आत्म- चिंतन दिखता हूं। अपने बारे में इतना सोचने वाले को क्या कहेंगे- आत्म- मुग्ध या आत्म-जयी होने के लिए सुरंग खोदने वाला एक आदमी। खैर, कुछ पंक्तियां जो कविता है भी और नहीं भी। ये पंक्तियां मैंने अपने बारे में लिखी है, न आत्म-मुग्ध होकर न आत्म-जयी होकर...

रात नींद और सपने...
रात मुझे सोने नहीं देती,
दिन मुझे जगाकर रखता है,
कुछ लोग कहते हैं
मैं नींद में जागता हुआ एक आदमी हूं।

बिना शर्त सपने देखता हूं,
हर शर्त पर उसे
पूरा करना चाहता हूं,
कुछ लोग कहते हैं,
मैं नींद में भागता हुआ एक आदमी हूं।

मेरा नींद से पुराना रिश्ता है,
नींद कभी फैल जाती है,
मेरे आकार लेते सपनों पर
सपने कभी लेट जाते हैं
मेरी नींद में
कुछ लोग कहते हैं,
मैं नींद में समाता हुआ एक सपना हूं।
-पंकज नारायण

6 टिप्‍पणियां:

Fauziya Reyaz ने कहा…

aapko kai logon ne kaha hoga ki 'achha likhte ho'

but let me tell u one thing...aap bahut hi achha likhte hain...superb infact great...its just amazing to see ur status on Facebook

Dr. Zakir Ali Rajnish ने कहा…

पंकज भाई, जन्मदिन की बधाई।
--------
पॉल बाबा की जादुई शक्ति के राज़।
सावधान, आपकी प्रोफाइल आपके कमेंट्स खा रही है।

बेनामी ने कहा…

bahut badiya.....
aapke comments ka bhi shukriya...

Banned Area News : I always aspired to be an actor: Nicolas Cage

TRIPURARI ने कहा…

...और क्या-क्या कहते हैं लोग ?

संजय @ मो सम कौन... ने कहा…

राहुल सिंह जी ने इस ब्लाग का लिंक दिया था, यकीन तो तभी हो गया था कि कुछ मतलब का होगा, ये पोस्ट तो इतनी जानी-पहचानी लग रही है जैसे कलम न होकर एक्स-रे मशीन हो।

अविनाश वाचस्पति ने कहा…

लोगों का काम है कहना
पर ये लोग जो कहते हैं
जान लो पंकज
सदा सच कहते हैं
हवा में इनके विचार
खुशबू लेकर बहते हैं

हिंदी ब्‍लॉगिंग पर बुक की बुकिंग अभी जारी है


पोस्‍टों की चर्चा का जायका : चख तो लीजिए जनाब